At present, working as a Executive Editor of Lokmat, Akola(Maharashtra). Known as a "Saraunshkar", because "Saraunsh" columns are written every Sunday on political and social issues. For excellence in journalism, honoured with Shanti Bhushan Puraskar, Girna Gaurav, Darna Gaurav, Shiva Gaurav, Vivekanand Yuva Gaurav, Maharashtra Govt Vikas Varta etc. Also awarded by "AGRASHRI". Participates in various debates on news channels.
Sunday, September 25, 2022
रजत जयंती ‘अग्र महाकुंभ’ धुलिया 2022
रजत जयंती ‘अग्र महाकुंभ’ धुलिया 2022
महाराष्ट्र अग्रवाल सम्मेलन का 25वा रजत जयंती ‘अग्र महाकुंभ’ धुलिया में 4/5 जून 2022 को बडे शानदार तरीके से संपन्न हुआ ।
प्रख्यात राष्ट्रसंत भाईश्री रमेशजी ओझा, वात्सल्यमूर्ती साध्वी ऋतुम्भराजी, भागवत भास्कर परम गोभक्त संजीवकृष्णजी ठाकुर, आचार्य इन्द्रेशजी उपाध्याय, परम गोभक्त साध्वी चित्रलेखा देवीजी, मुम्बई की रेकी विशेषग्य राजेश्वरी मोदी (राजदीदी) जी का इस अवसरपर आशीर्वचन प्राप्त हुवा। मुंबई के श्री शीतलकुमार अग्रवाल, श्री डालचंद गुप्ता मुख्य अतिथी तथा संमेलन के अध्यक्ष श्री विजयकुमार जी चौधरी समारोह के अध्यक्ष थे। युवा सत्र मे मोटिवेशनल स्पीकर नागपुर के श्री दयाशंकर जी त्रिपाठी एवम पुना के श्री मनीष जी गुप्ता ने मार्गदर्शन कीया। वरिष्ठ पत्रकार एवम अग्र सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण भाई अग्रवाल ने सत्र का संयोजन किया।
अधिवेशन की सफलता हेतू आयोजन समिती के अध्यक्ष धुलियाके श्री विनोद प्रभूदयाल जी अग्रवाल, कार्याध्यक्ष श्री संजय काशिनाथ जी अग्रवाल, महामंत्री श्री अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघानिया, अग्रवाल युथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष महेश अग्रवाल एवम समस्त धुलिया समाज ने परिश्रम लिये। सफलता के नये आयाम स्थापित करनेवाला यह अधिवेशन रहा।
#MRAS #AgraMahakumbhaDhule #KiranAgrawal #अग्रमहाकुंभ_धुलिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment